News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज: चुनाव आयोग ने विशेष गहन संशोधन (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची अपडेट करने की समयसीमा को 7 दिन बढ़ा दिया है। अब उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 4 दिसंबर की बजाय 11 दिसंबर तक SIR फॉर्म जमा कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी यूपी नवदीप रिणवा ने बताया कि यह फैसला BLOs की व्यस्तता, शादी-त्योहारों के मौसम और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच की चुनौतियों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
SIR अभियान का दूसरा चरण 4 नवंबर से शुरू हो चुका है, जिसमें 27 अक्टूबर की मतदाता सूची के आधार पर हर वोटर को प्री-फिल्ड फॉर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। BLOs घर-घर जाकर सत्यापन कर रहे हैं। अब अपडेट की अंतिम तिथि 11 दिसंबर हो गई है। ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को जारी होगी, जिसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक दावा-आपत्तियाँ दर्ज की जा सकेंगी। अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी।
