Breaking News in Primes

जिलाधिकरी का मासिक औचक निरीक्षण, EVM–VVPAT वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर 

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: भारत निर्वाचन आयोग की पारदर्शिता व शुचिता सुनिश्चित करने की मंशा के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने आज EVM एवं VVPAT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी
जाँच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने न सिर्फ सभी सुरक्षा परतों की बारीकी से समीक्षा की बल्कि मौके पर मौजूद अधिकारियों से वास्तविक स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। डॉ. अमित पाल ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी शालिनी प्रभाकर को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग की सुरक्षा गाइडलाइन का अक्षरशः पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में जरा सी शिथिलता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समयबद्ध एवं मानक स्तर पर लागू किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा घेरा, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, लॉग बुक एंट्री सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पॉट-वेरिफिकेशन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 24×7 निगरानी प्रणाली पूरी तरह सक्रिय रहे तथा किसी भी आपात स्थिति के लिए त्वरित प्रतिक्रिया व्यवस्था तैयार रहे। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!