News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी मंडल रेल महाप्रबंधक प्रयागराज गुरुवार को भरवारी रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने रेलवे फाटक पर बनने वाले पुल के संबंध में निरीक्षण किया जांच पड़ताल किया लोगों से वार्ता किया लेकिन किसी भी नतीजे पर वह नहीं पहुंचे की अंडरग्राउंड पुल बनना है कि ओवर ब्रिज बनना है जिससे लोगों को निराशा दिखाई पड़ी है इसी के साथ उन्होंने भरवारी स्टेशन पर यात्रियों के सुविधाओं का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म पर लगे पीने के पानी के नल और सुलभ कॉम्प्लेक्स की जमीनी हकीकत देखी सुलभ कांप्लेक्स और पीने के नल के पास गंदगी देखी गई है इस बीच स्टेशन अधीक्षक की परेशानी बढ़ती दिखाई पड़ी इस बीच रेलवे के सभी कर्मचारी अपने यूनिफार्म में मुस्तादी से दिखे जैसा कि हमेशा उच्च अधिकारी के आने पर दिखाई देता है वहीं रेलवे क्रासिंग पर भी चप्पे चप्पे पर आरपीएफ के जवान एवं रेलवे कर्मचारी जाम को नियंत्रित करते देखे गए वही जब तक अधिकारी लोग स्टेशन पर रहे स्टेशन अधीक्षक के चेहरे पर मायूसी छाई रही मंडल रेल महाप्रबंधक के निरीक्षण के दौरान वर्दी में रहने वाले स्टेशन अधीक्षक और कर्मचारी उनके जाने के बाद बिना वर्दी की ड्यूटी करते हैं और भरवारी स्टेशन पर गंदगी का साम्राज्य होता है|