Breaking News in Primes

कलिंगा सोशल वेलफेयर के तत्वाधान में बैलाडीला कबड्डी कप का भव्य शुभारंभ” “दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी बने मुख्य अतिथि”

0 64

“कलिंगा सोशल वेलफेयर के तत्वाधान में बैलाडीला कबड्डी कप का भव्य शुभारंभ”

“दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी बने मुख्य अतिथि”

किरंदुल: नगर की जानी-मानी समाजसेवी संस्था कलिंगा सोशल वेलफेयर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। “बैलाडीला कबड्डी कप” के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि के रूप में दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि में नगर पालिका परिषद किरंदुल के अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह व मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशि भूषण महापात्र मौजूद थे। सर्वप्रथम विधायक चैतराम अटामी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रिबन काटकर मैदान का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय कराकर आज का उद्घाटन में प्रारंभ किया गया। उद्घाटन मैच कड़मपाल विरुद्ध बॉयज हॉस्टल किरंदुल के मध्य खेला गया। जिसमें कड़मपाल की टीम विजई रही। चार दिन चलने वाले इस कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम को 25 हजार नगद एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 15 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया जाएगा। उद्घाटन मैच कि इस अवसर पर अपने उदबोधन में पालिका अध्यक्ष रूबी शैलेंद्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से इस प्रतियोगिता में खेलने का आग्रह किया। वहीं मुख्य अतिथि चैतराम अटामी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ आयोजन के लिए कलिंगा सोशल वेलफेयर की पूरी टीम को बधाइयां दी। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैलाडीला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों में पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, किरंदुल थाना प्रभारी संजय यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सोढ़ी, वरिष्ठ पत्रकार रामकृष्ण बैरागी विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन दिनेश साहू के द्वारा किया गया। वही बैलाडीला कबड्डी कप के इस शानदार शुभारंभ में कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि दुर्गा, सचिव किशोर जाल, उपाध्यक्ष जानेन्द्र साहू, सहसचिव तनु क्षत्रिय, कोषाध्यक्ष प्रेम जाल एवं सभी सदस्यों का भरपूर योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!