Breaking News in Primes

अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी ने दिए CCTNS प्रशिक्षित 25 पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट

0 10

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी:  दुर्गाभाभी सभागार, पुलिस अधीक्षक कार्यालय कौशाम्बी में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा 03 दिवसीय CCTNS प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

यह प्रशिक्षण डिस्टिक कोऑर्डिनेटर आदर्श पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया था, जिसमें सीसीटीएनएस प्रणाली के अंतर्गत डिजिटल विवेचना, डेटा एंट्री, केस मैनेजमेंट एवं अपराधियों की प्रोफाइलिंग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों को तकनीकी ज्ञान को अपने कार्यों में प्रभावी रूप से प्रयोग करने तथा CCTNS प्रणाली को जनपद की पुलिसिंग को अधिक स्मार्ट और पारदर्शी बनाने के लिए उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी तकनीक आधारित पुलिसिंग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर श्री शिवांक सिंह, वाचक पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार शर्मा, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर श्री आदर्श पाण्डेय, प्रशिक्षण प्राप्त 25 पुलिसकर्मी एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!