News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
परिवार बेटे की बारात लेकर प्रयागराज के शंकरगढ़ गए हुए थे
कौशाम्बी: भरवारी नगर में बस स्टाप के पास सुबह भोर मे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि वहां खड़ी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी और पास में खड़ी नयी बाइक इसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे।
परिवार के लोगों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया और तुरंत पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मालूम हो कि वाहन मालिक बारात लेकर परिवार संग शंकरगढ़ गए हुए थे। लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे।
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की सुबह भोर की है,जहा के रमेश सोनी के छोटे बेटे की शनिवार को प्रयागराज में शंकरगढ़ में बारात गई हुई थी, घर पर रमेश सोनी की पत्नी और उनकी सास थी,सुबह भोर में लगभग 3 बजे अचानक इलेक्ट्रिक स्कूटी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई,स्कूटी धू धू कर जलने लगी,स्कूटी में लगी आग ने पास में खड़ी एक अन्य नई बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया,आग से पूरे घर में धुवां हो गया,आग और धुवां से मां बेटी की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग उठ गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया,लेकिन तब तक इलेक्ट्रिक स्कूटी पूरी तरह से राख हो गई थी।
विकास सोनी ने बताया कि उनके छोटे भाई की शादी थी,जिसके लिए वह सब लोग शंकरगढ़ गए हुए थे,घर पर केवल उनकी मां और नानी मौजूद थी,इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्जिंग में लगी हुई थी,जिसमे शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई,शोर मचाने पर पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।