हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सिराथू तहसील में निर्वाचन कार्य में लापरवाही के आरोप में एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने शनिवार शाम निलंबन का आदेश जारी किया।
कड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मोचारा में कार्यरत सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को सिराथू तहसील के बूथ संख्या 286, उच्च प्राथमिक विद्यालय संयारा मीठेपुर के लिए बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) नियुक्त किया गया था। उन्हें निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य और एसआईआर गणना प्रपत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आरोप है कि ऋषि कुमार त्रिपाठी ने न तो तहसील से एसआईआर गणना प्रपत्र प्राप्त किए और न ही उन्हें आवंटित निर्वाचन कार्य शुरू किया। इस कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना माना गया। इस मामले में सिराथू के उपजिलाधिकारी (SDM) ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अध्यापक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की सिफारिश की थी। एसडीएम की रिपोर्ट मिलने के बाद, डॉ. कमलेंद्र कुशवाहा ने सहायक अध्यापक ऋषि कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।