Breaking News in Primes

धामनोद में तहसीलदार ने ली एसआईआर संबंधी महत्वपूर्ण बैठक

देखिए video बैठक में एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने भी वर्चुअल जुड़कर मोबाइल से संबोधित किया।

0 111

लोकेशन धामनोद

 

धामनोद में तहसीलदार ने ली एसआईआर संबंधी महत्वपूर्ण बैठक….

 

देखिए video बैठक में एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने भी वर्चुअल जुड़कर मोबाइल से संबोधित किया।

धामनोद। महेश्वर रोड स्थित आईटीआई परिसर में शनिवार दोपहर तहसीलदार कुणाल अवास्या की अध्यक्षता में एसआईआर से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।यहां तहसीलदार ने विभिन्न समस्याओं, शिकायतों और प्रशासनिक कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की।

 

इस बैठक में भाजपा एवं कांग्रेस के पदाधिकारी, तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। तहसीलदार ने सभी से खुलकर सुझाव लेने के साथ ही एसआईआर के काम में गति लाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग के लिए कहा।

 

उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रियाओं को अधिक सरल, पारदर्शी और जनता हितैषी करने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। बैठक के दौरान उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए तहसीलदार ने उनके समाधान के लिए संबंधित बीएलओ को निर्देशित करने की बात भी कही।खासकर नामों का नहीं मिलना,कही माता पिता का नाम नहीं होना,वार्ड अलग होना,कुछ का बाहर चले जाना सहित महाराष्ट्र से आकर यहां रहने वाले के मामले में समस्या थी।जिस पर देख कर निराकरण का कहा।

 

बैठक को एसडीएम प्रमोद गुर्जर ने भी वर्चुअल जुड़कर मोबाइल से संबोधित किया। कहा कि कोई भी पात्र छूटे नहीं और अपात्र जुड़े नहीं का विशेष ध्यान रखें।

 

अंत में तहसीलदार ने कहा कि ऐसी बैठकें आगे भी नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण व प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!