खंडवा-।
पंधाना विकासखंड के ग्राम शाहपुरा निवासी 73 वर्षीय ताराबाई पति बलराम को रीढ़ की गंभीर चोट और लकवा की स्थिति में मंगलवार सुबह खंडवा एयर स्ट्रिप से एयर एम्बुलेंस द्वारा इंदौर के एम.वाय. अस्पताल रेफर किया गया।
मरीज के साथ उनके परिजन लक्ष्मण ओसवाल भी रवाना हुए और निशुल्क एयर एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान महापौर अमृता अमर यादव, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तन्वे, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजीत बड़ोले व नोडल अधिकारी डॉ. दीपशिखा इवने मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि आयुष्मान कार्डधारकों को राज्य के भीतर व बाहर सूचीबद्ध अस्पतालों तक एयर एम्बुलेंस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है।