Breaking News in Primes

जल संचय जन भागीदारी में खण्डवा जिले को मिला प्रथम पुरस्कार

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत खंडवा की कावेश्वर पंचायत को मिला द्वितीय पुरस्कार

0 2

जल संचय जन भागीदारी में खण्डवा जिले को मिला प्रथम पुरस्कार

 

राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत खंडवा की कावेश्वर पंचायत को मिला द्वितीय पुरस्कार

 

खंडवा::6 वें राष्ट्रीय जल पुरस्कार के अंतर्गत नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत की श्रेणी में खंडवा जिले की कावेश्वर पंचायत को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने खण्डवा के #कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को पुरस्कार प्रदान किया। कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के #जल_शक्ति_अभियान_कैच_द_रेन ज के तहत शुरू की गई “जल संचय, जन भागीदारी” पहल में खण्डवा जिले ने जल संरक्षण के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके लिए खण्डवा जिले को 2 करोड़ रूपये का पुरस्कार मिला है।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि खंडवा जिले की ग्राम पंचायत कावेश्वर में किए गए जल संरक्षण के उल्लेखनीय कार्यों के कारण राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के लिए कावेश्वर पंचायत का चयन किया गया है। इसके लिए 1.50 लाख रूपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत द्वारा विगत वर्षाे में कावेरी नदी के उद्गम कुंड का जीर्णाेद्धार किया गया। साथ ही पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र को वाटरशेड के मूल सिद्धांत “रिज टू वैली” के आधार पर विकसित किया गया। इसके तहत लगभग 50 हेक्टेयर क्षेत्र में कंटूर, 55 गली प्लग, 35 पोखर तालाब, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, हैंडपंप रिचार्ज, बोरवेल रिचार्ज, रिचार्ज शाफ्ट का निर्माण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!