Breaking News in Primes

नानपुर के सेवा सदन में मेगा स्वास्थ्य शिविर में – 372 मरीजों का हुआ उपचार…. साई सेवा समिति ने डॉक्टरों का सम्मान कर जताया आभार

0 5

लोकेशन_आलीराजपुर से राजेश राठौड़

 

नानपुर के सेवा सदन में मेगा स्वास्थ्य शिविर में – 372 मरीजों का हुआ उपचार….

 

साई सेवा समिति ने डॉक्टरों का सम्मान कर जताया आभार

 

नानपुर /आलीराजपुर

 नानपुर के सेवा सदन में रविवार को साई सेवा समिति ने एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस दौरान चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक चले इस शिविर में आसपास के क्षेत्रों से कुल 372 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और निशुल्क परामर्श व दवाइयां प्राप्त की। 

 शिविर में थाना प्रभारी टी आई राजेश डावर , ASI नरसिंह सींचा ,दिनेश अवास्या,समाजसेवी सिराजुद्दीन पठान, घनश्याम माली, अब्दुल अजीज शेख , डॉ अनमोल, सचिन पटेल के आतिथ्य में साई बाबा के चित्र पर पूजन व दीप जलाकर किया। 

 

इस अवसर पर समिति के प्रमुख प्रदीप क्षीरसागर ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना था। इस पहल में विभिन्न चिकित्सा क्षेत्रों के अनुभवी डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

मरीजों की जांच और उचित परामर्श देने के लिए गुजरात के धीरज हॉस्पिटल की 18 विशेषज्ञों की एक टीम मौजूद थी, जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान और गले के विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन,आंख की जांच करने वाले विशेषज्ञ, श्रवण विशेषज्ञ, फार्मासिस्ट, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नर्सिंग स्टाफ आदि शामिल थे।

 

इन सभी चिकित्सकों के नेतृत्व में रोगियों की गहन जांच की गई और उन्हें बीमारियों के अनुसार इलाज के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। जांच के बाद सभी 372 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

 

साईधाम के सदस्यों ने शिविर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और व्यवस्था बनाए रखने में चिकित्सकों का पूरा सहयोग किया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई।

 

धीरज हॉस्पिटल बड़ौदा के डॉ अनमोल ने कहा कि यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

 

साई सेवा समिति के देवेंद्र वाणी शुभम, पुष्पेंद्र वाणी, नितिन वर्मा ,अश्विन वाणी, निलेश जायसवाल,अनिल वाणी, डॉ सुनील वाणी, डॉ रजनीकांत वाणी, धर्मेंद्र वाणी आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहन पाटीदार ने किया एवं आभार तरुण राठौड ने व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!