Breaking News in Primes

कौशाम्बी पुलिस का ‘मिशन स्वच्छता’ बना मिसाल

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*हर रविवार की तरह एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले के पुलिस ने गढ़ी नई कहानी*

कौशाम्बी: पुलिस ने आज वह दृश्य पेश किया, जो आमतौर पर सिर्फ आदर्श पुस्तिकाओं में पढ़ने को मिलता है जहाँ थानों में सिर्फ कानून की गूंज नहीं, बल्कि सेवा, अनुशासन और स्वच्छता की नई परंपरा दिखाई दी।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में रविवार को पूरे जनपद में एक साथ ऐसा सुनियोजित और भव्य स्वच्छता अभियान चला, जिसने साफ कर दिया कि कौशाम्बी पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था में ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक मानकों में भी नंबर-वन बनने का संकल्प ले चुकी है।
*जहाँ वर्दी ने झाड़ू उठाया,वहीं बदली थानों की तस्वीर*
रविवार को जिले के सभी थानों, पुलिस चौकियों और कार्यालयों में यह दुर्लभ दृश्य दिखाई दिया कांस्टेबल से लेकर उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी से लेकर थाना प्रभारी और थाने की हर इकाई सब एक साथ सफाई में जुटे हुए। यह सिर्फ सफाई नहीं थी, यह था वर्दी का अनुशासन में बदलता चरित्र। अभियान में जिन स्थानों की व्यापक सफाई हुई थाना परिसर
कार्यालय भवन, अभिलेख कक्ष,शस्त्रागार,मालखाना, हवालात, आवासीय परिसर,सभी शौचालय एवं सार्वजनिक स्थल तक, हर स्थान पर धूल का नामोनिशान तक नहीं छोड़ा गया। अभिलेखों को पुनः व्यवस्थित किया गया, शस्त्रागार को चमकाया गया और मालखाने को पूरी तरह साफ-सुथरा कर मानकानुसार सुव्यवस्थित किया गया।
*स्वच्छता सिर्फ अभियान नहीं, यह हमारी पहचान है—एसपी राजेश कुमार*
आज के मिशन की सबसे बड़ी ताकत रही पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की कार्यसंस्कृति, उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो पुलिस अपने थाने को स्वच्छ और व्यवस्थित रख सकती है, वह अपने जिले को भी सुरक्षित और अनुशासित रख सकती है। उनके इस संदेश ने पूरे जनपद में उत्साह भर दिया।पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर यह साबित किया कि कौशाम्बी पुलिस सिर्फ आदेशों पर नहीं, मूल्यों पर चलती है।
*पूरे परिसर में दिखा अनुशासन का सौंदर्य,हर कोना बोला कि यहाँ पुलिस जागरूक है*
साफ-सफाई के बाद अधिकांश थानों की स्थिति एकदम बदली हुई नजर आई, फर्श चमकते हुए, दीवारें धुली हुई, कक्ष व्यवस्थित और हर जगह सफाई का मानक कायम। यह परिवर्तन न सिर्फ आँखों को दिखाई देता है, बल्कि पुलिस–जन विश्वास को भी मजबूत करता है। एक नागरिक जब साफ-सुथरे और अनुशासित थाना परिसर में प्रवेश करता है, तो उसके मन में स्वतः यह भाव आता है यहाँ मेरा काम सम्मानपूर्वक होगा।
*हर रविवार अब रेगुलर स्वच्छता दिवस*
एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद के सभी थानों में प्रत्येक रविवार को स्वच्छता अभियान अनिवार्य रूप से संचालित होगा। यह निर्णय दिखाता है कि कौशाम्बी पुलिस सफाई को एक इवेंट नहीं, बल्कि संस्कृति बनाना चाहती है। यह निरंतरता प्रदेश की पुलिस के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!