News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
*कौशाम्बी:* चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा रेलवे लाइन के पास गुरुवार की दोपहर को एक युवती ने ट्रेन के सामने कूद करके आत्महत्या कर लिया है युवती के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया घटना स्थल पर तमाम लोग पहुंच गए मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई जानकारी मिलने के बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद रोते बिलखते परिवार के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर सुलेम गांव निवासी सोनी देवी उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी विनोद कुमार का परिवार में किसी बात को लेकर विवाद होता था गुरुवार की दोपहर सोनी देवी हावड़ा दिल्ली रेल लाइन के सैयद सरावा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची और ट्रेन के सामने उसने छ्लांग लगा दिया जिससे युवती की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ो लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना थाना पुलिस को दी युवती की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना परिवार के लोगों को दी मृतक युवती के चार बच्चे हैं जो दहाड़ मार कर रो रहे हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवती ने आत्महत्या क्यों किया है यह खुलासा नहीं हो सका है।