सावधान मध्यप्रदेश में कलेक्टर का देवर बनकर 20 लाख की ठगी
मामला सामने आने पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
सावधान मध्यप्रदेश में कलेक्टर का देवर बनकर 20 लाख की ठगी
मामला सामने आने पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की
मुरैना। जिले में एक बड़ा ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने खुद को कलेक्टर का देवर और मंत्रालय में पदस्थ अधिकारी बताकर लाखों रुपये वसूल लिए।
जानकारी के मुताबिक, अंबाह के किसान राजकुमार सिंह से आरोपी विजय शंकर मिश्रा ने चुनाव आयोग और महिला एवं बाल विकास विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने राजकुमार सिंह के परिवार के सात सदस्यों को नौकरी दिलाने का वादा किया था।
इतना ही नहीं, लोगों को विश्वास में लेने के लिए उसने फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमाए और खुद को मध्यप्रदेश जीडी ऑफिस का अधिकारी बताया। आरोपी लोगों के सामने एक महिला आईएएस को अपनी भाभी बताकर रौब जमाता था और मंत्रालय के बाहर मिलकर सौदे तय करता था।
मामला सामने आने पर क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की और आरोपी विजय शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ठगी में और कौन लोग शामिल थे और उसने अब तक कितने लोगों को निशाना बनाया है।