Breaking News in Primes

मण्डलायुक्त ने महाकुंभ 2025 के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा कराये गये कार्यों की विभागवार समीक्षा की, कार्यों में पायी गयी कमियों एवं अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

0 4

News By-नितिन केसरवानी

मण्डलायुक्त ने अक्षयवट वाटिका, अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वतीकूप, प्रेसिडेसियल व्यू के कराये गये सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को देखा एवं वहां पर दर्शन एवं पूजन भी किया

प्रयागराज : मण्डलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में महाकुंभ 2025 के तहत विभिन्न विभागों के द्वारा कराये गये कार्यों में से डिफेक्ट लाइबिलिटी क्लॉज के अंतर्गत जिन कार्यों में मरम्मत/सुदृढ़ीकरण अथवा क्वालिटी कंप्लायंस होना था, उनकी विभागवार प्रगति समीक्षा की। बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण, बाढ़ कार्य खंड, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पर्यटन विभाग तथा जल निगम के लगभग 43 कार्यों की समीक्षा की गई तथा कुंभ 2025 के जिन कार्यों की गुणवत्ता में पूर्व मंडलायुक्त द्वारा गठित समिति ने कमी पाई थी उनके कंप्लायंस के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से क्या कार्य करवाए गए हैं उनकी जानकारी ली गई। कई सड़कों के पास बनाए गए ड्रेन की गुणवत्ता में भी कमी पाई गई थी उनका भी मानक के अनुरूप रिस्टोरेशन कराने के निर्देश दिए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा विद्युत से सम्बंधित जो कार्य नगर निगम को हैण्डओवर किए गए है, परंतु उसमें जो कमियां रह गयी है, उनको कमेटी से जांच कराते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा सम्बंधित वेण्डर से उस कार्य को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया है।

मंडलायुक्त ने सभी विभागीय कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए कंप्लायंस के कार्यों की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अगली बैठक तक संबंधित ठेकेदारों से सभी कार्यों को पूर्ण कराकर आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित विभागीय अभियंताओं को कार्यों में अपेक्षाकृत गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए उनका सत्यापन थर्ड पार्टी से अनिवार्य रूप से कराने को भी कहा। इसके अतिरिक्त यदि कार्य पूर्ण करने में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध एफआईआर कराने तथा उनकी बैंक गारंटी जब्त करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के उपरांत रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बंधित ठेकेदार की बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए है।

हॉर्टिकल्चर के कार्यों के संबंध में खासतौर पर जहां जहां वर्टिकल गार्डन बनाए गए हैं, पॉट मिसिंग हैं अथवा पौधे मर चुके हैं, वहाँ पर सिंचाई एवं सेफ्टी की पूर्ण व्यवस्था कराते हुए पुनः पौधारोपण का कार्य कराने के निर्देश दिए। विद्युत कार्यों के संबंध में जहाँ जहाँ लाइट्स खराब हो गई हैं अथवा तारों के डक्ट के कार्यों में अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कराई गई है वहाँ पर भी खराब लाइट्स को बदलते हुए सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने एयरपोर्ट रोड की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने एवं उसे नगर निगम को हैण्डओवर किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। पर्यटन विभाग से सम्बंधित संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा मनकामेश्वर मंदिर एवं अलोपशंकरी मंदिर के सौन्दर्यीकरण के कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।

बैठक के उपरांत मण्डलायुक्त ने किले के अंदर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अक्षयवट वाटिका, अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वतीकूप, प्रेसिडेसियल व्यू के सौन्दर्यीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को देखा साथ ही साथ उन्होंने अक्षयवट, सरस्वतीकूप एवं पातालपुरी जाकर दर्शन एवं पूजन किया तथा उनके महात्म के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी अधिकारी माघमेला श्री ऋषिराज, नगर आयुक्त श्री साई तेजा, अपर मेलाधिकारी श्री दयानंद प्रसाद, उप मेलाधिकारी श्री विवेक शुक्ला समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!