Breaking News in Primes

खालवा प्रीमियर लीग-5 का हुआ शानदार समापन, इंदौर टीम ने मारी बाजी

0 138

खालवा प्रीमियर लीग-5 का हुआ शानदार समापन, इंदौर टीम ने मारी बाजी

खालवा – खालवा में आयोजित 5 दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट “खालवा प्रीमियर लीग-5” का समापन रविवार, 9 नवंबर को हुआ, टूर्नामेंट की शुरुआत 5 नवंबर से हुई थी।

इस प्रतियोगिता में इंदौर, बड़वाह, सतवास, हरदा, खिरकियां, पुनासा, मूंदी, खंडवा, पंधाना, खकनार, भिकनगांव, खालवा, पुलिस लिजेंड, हरसूद, सिराली, टिमरनी और सिवनी सहित लगभग 12 से 13 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया।

फाइनल मुकाबले में इंदौर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया और ₹40,000 का प्रथम पुरस्कार जीता। वहीं हरदा की टीम उपविजेता रही जिसे ₹10,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।

टूर्नामेंट में व्यक्तिगत पुरस्कारों के रूप में —

मैन ऑफ द सीरीज को होम थिएटर,

बेस्ट बैट्समैन को क्रिकेट बैट,

बेस्ट बॉलर को स्पोर्ट्स शूज़,

फाइनल के मैन ऑफ द मैच को नेकबैंड,

और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर को स्मार्ट वॉच से सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन देवेन्द्र साध और खालवा किंग-11 क्रिकेट समिति द्वारा किया गया। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल मंच प्रदान करना और क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिभा को निखारना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!