Breaking News in Primes

नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सरदार यादव का प्रथम घोड़ाडोंगरी नगर आगमन पर भव्य स्वागत

0 24

नवनिर्वाचित यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय सरदार यादव का प्रथम घोड़ाडोंगरी नगर आगमन पर भव्य स्वागत

युवा कांग्रेस घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष रुपेश भोरवंशी एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने बैतूल जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय सरदार यादव एवं बैतूल विधानसभा अध्यक्ष प्रीतेश पटेल, अजय सोलंकी, का मिठाई एवं फूलमाला पहना कर स्वागतअभिनंदन किया रुपेश भोरवंशी ने बताया कि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बैतूल जिले की पांचों विधानसभा में सभी जीते हुए पदाधिकारी एवं युवा कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा बने सभी युवा साथियों से मुलाकात करते हुए युवा संगठन कार्यकारिणी पर चर्चा कर आगे की रण नीति तैयार करेंगे एवं किसान जवान संविधान बचाने की लड़ाई लड़ेंगे घोड़ाडोंगरी वरिष्ठ कांग्रेस नेताएवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित बधाईकर्ता घोड़ाडोंगरी मंडलम अध्यक्ष अशोक राठौड़ जी, नंदकिशोर उईके , सुरेन्द्र सिंह राजपूत, ललित शर्मा जी दुष्यन्त महाले जी, पार्षद राहुल इवने जी, रातामाटी सरपंच गोविन्द पंद्रम , राजा इमरान खान , राकेश साहू,घनश्याम बच्चू प्रजापति , पंकज साहू , रोहित इवने रैदास धुर्वे , अविनाश इवने , उमाकांत तुमडाम रुस्तम इवने सहित सभी कांग्रेस परिवारजन उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!