Breaking News in Primes

थाना सैनी पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 03 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

0 29

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

कब्जे से 44 किलो 190 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये) व बिना नम्बर की‌ कार बरामद

कौशाम्बी: जनपद पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध चाहे जितना संगठित क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के सख्त निर्देश और सतत पर्यवेक्षण में थाना सैनी पुलिस व एसओजी टीम ने अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 44 किलो 190 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब ₹11 लाख आँकी गई है।

सोमवार को थाना सैनी पुलिस व एसओजी टीम द्वारा
धाता-सिराथू मार्ग ससुर खदेरी नदी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की सफेद वेन्यू कार को रोककर वाहन की तलाशी लिया तो गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। मौके पर मौजूद तीनों तस्करों को पुलिस टीम ने मुस्तैदी से गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्तों की पहचान निखिल मिश्रा पुत्र भैयालाल मिश्रा, निवासी मऊ, जनपद चित्रकूट,कल्लू पटेल पुत्र बिहारीलाल, निवासी अहमदगंज, कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट,अनिल सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह, निवासी कोपामऊ, थाना मऊ, जनपद चित्रकूट में हुई, तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 44 किलो 190 ग्रामनाजायज गांजा (अनुमानित कीमत ₹11 लाख),एक सफेद वेन्यू कार (बिना नम्बर प्लेट) बरामद करते हुए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

*एसपी राजेश कुमार बोले – जनपद को नशामुक्त बनाना हमारा प्रयास*
इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि कौशाम्बी पुलिस मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर पूरी तरह नकेल कस चुकी है। ऐसे अपराधियों के लिए जनपद में कोई जगह नहीं है। युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हर थाना स्तर पर विशेष चेकिंग और खुफिया निगरानी जारी रहेगी।

पूछताछ का विवरण:

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से बरामद अवैध गांजा के बारे में पूछने पर बताया कि यह गांजा उड़ीसा का एक व्यक्ति हमें देकर जाता है, जिसका हमें नाम पता नहीं ज्ञात है।
इस गांजा को हमलोग सोमवार को 09 बजे तक खपाने हेतु एक व्यक्ति को डिलीवर करने वाले थे, उस व्यक्ति का भी नाम पता मालूम नहीं है।
यह व्यक्ति सोमवार के दिन हमें खपाने हेतु मिलता है, हम उसे देकर वापस आ जाते हैं।
आज हम लोग खाना खा ही रहे थे कि रास्ते में गाड़ी रोक कर निबिड़म में नींद आ गई तो सोचा कि थोड़ी देर आराम कर लें फिर निकलेंगे। पैसों के लालच में आकर हमलोग यह काम करते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता:

1. निबिड़म मिश्रा पुत्र बैतालाल मिश्रा, निवासी मंझ, जनपद चित्रकूट।

2. कल्लू पटेल पुत्र बिहारीलाल, निवासी अहमदगंज, कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट।

3. अनिल सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह, निवासी कोपामंझ, थाना मंझ, जनपद चित्रकूट।

पंजीकृत अभियोग:

मु0अ0सं0 382/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी।

बरामदगी का विवरण:

1. 44 किलो 190 ग्राम नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत 11 लाख रुपये)।

2. एक अदद सफेद वेन्यू कार (बिना नम्बर प्लेट)।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!