विधुत मोटर चोरी का 48 घंटे में किया खुलासा
प्राईम संदेश
ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
थानाधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि 7 नवंबर को गोपाललाल गुप्ता पुत्र रतनलाल
ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया मैं 20 अक्टूबर को मेरे कुएं पर गया जहां पानी की मोटर कुएं में नहीं थी उधर गांव से एक अन्य व्यक्ति की भी मोटर गायब हुई थी।जिसकी मेरे द्वारा मेरे स्तर पर ही तलाश कर रहा था किंतु मोटर का कही सुराग नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। उक्त रिपोर्ट के आधार पर पुलिस थाना भवानीमंडी पर
टीम गठित कर चोरी की वारदात के घटना स्थल के आस पास एवं आने जाने वाले रास्तों पर लगे सी सी टी वी कैमरों में आए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आरोपी गोरधन पुत्र रामनारायण जाती बैरागी उम्र 22 वर्ष निवासी सुलिया थाना भवानीमंडी को गिरफ्तार कर चोरी हुई दोनों पानी की मोटर जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही में भवानीमंडी थानाधिकारी रमेशचंद मीणा, हेड कानि. राजकुमार, कानि. रवि दुबे के साथ ही
*विशेष भुमिका,* तेजेन्द्र सिंह, सुखदेव, महेश कुमार, विकास कुमार आदि की भूमिका रही।
*फोटो :~ पुलिस गिरफ्त में आरोपी*