Breaking News in Primes

फर्जी दस्तावेजों पर भूमि के खरीदी बिक्री के आरोपी गिरफ्तार*  लोकेशन भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान

0 514

*फर्जी दस्तावेजों पर भूमि के खरीदी बिक्री के आरोपी गिरफ्तार*

लोकेशन भवानीमंडी जिला झालावाड़ राजस्थान

प्राईम संदेश

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में धोखाधडी व जालसाजी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में भवानीमंडी थाना टीम द्वारा कुटरचित दस्तावेजो के आधार पर पॉवर ऑफ अटॉर्नी बना कर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है। थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने इस मामले को लेकर बताया कि 30 सितम्बर को पचपहाड़ तहसील में कार्यरत प्रार्थी श्रीराम पुत्र नानूराम निवासी रिंगस जिला सीकर ने भवानीमंडी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।रिपोर्ट में भवानीमंडी स्थित जमीन जिसमें नाथू सिंह पुत्र पुरसिंह, बापूलाल पुत्र भनजी, शिव सिंह पुत्र पदम सिंह जाती राजपूत निवासी रामठी के खाते में दर्ज है। लक्ष्मण सिंह पुत्र भारत सिंह जाती राजपूत निवासी ताई का खेड़ा ने नाथूसिंह, बापूलाल, शिवसिंह तीनों को मृत बताकर फर्जी दस्तावेजों से इनकी मालिकाना जमीन को दशरथ सिंह पुत्र मांगीलाल जाती राजपूत निवासी चौहानों का खेड़ा एवं बने सिंह पुत्र किशनसिंह जाती राजपूत निवासी रामठी के पक्ष में विक्रय करवाई।

पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी रमेशचंद मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी एवं मनोवैज्ञानिक रूप से तथ्यों का खुलासा करते हुए 1लक्ष्मणसिंह पुत्र भारत सिंह जाति सोंधीया राजपूत उम्र 32 साल निवासी ताई का खेड़ा,

2 बनेसिंह पुत्र किशन सिंह जाती सोंधीया राजपूत निवासी हनुमान मंदिर के सामने वार्ड नंबर 11 रामठी को गिरफ्तार किया गया साथ ही अन्य वंचित आरोपियों की तलाश भी जारी है।

कार्यवाही में थानाधिकारी रमेशचंद मीणा, कानी.हरीराम, तेजेन्द्र सिंह, शंकर लाल, महेश कुमार, अंकित कुमार का योगदान रहा ।

*फोटो :~ पुलिस की गिरफ्त में आरोपीगण*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!