News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी कोखराज थाना क्षेत्र के बिदनपुर ग्राम पंचायत के साईं का पूरा माजरा में रविवार दोपहर एक किसान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। कल्लू पासी पुत्र पंछी पासी अपने खेत में नलकूप से सिंचाई कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना उस समय हुई जब समरसेबल के बिजली आपूर्ति वाले खंभे में अचानक करंट उतर आया। किसान कल्लू पासी इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झुलस गए। किसान को तड़पता देख आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। घायल किसान को इलाज के लिए मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, करंट लगने से उनके शरीर के कपड़े जल गए थे और वह लगभग 40 प्रतिशत झुलस गए हैं। इस घटना के बाद से ग्रामीण इसे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस लापरवाही का खामियाजा किसान को भुगतना पड़ा है।