News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिले में संपत्ति के लिए दो बेटो ने मिलकर अपने ही पिता की पीट पीट कर हत्या कर दी,यही नहीं बड़े भाई को भी घायल कर दिया,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना करारी थाना क्षेत्र के करारी कस्बे के नेता नगर मोहल्ले की है जहा के दुर्गा प्रसाद पुत्र राम औतार उम्र 60 वर्ष के तीन बेटे ज्ञान,बीरेंद्र उर्फ जागो और विमलेश है,बताया जा रहा है कि पिता दुर्गा प्रसाद ने अपने बड़े बेटे की पत्नी प्रियंका के नाम अपनी संपत्ति लिख दी,यही नहीं अपने भाई जिनकी कोई संतान नहीं है उनकी भी मौत के बाद उनकी संपत्ति भी दुर्गा प्रसाद को मिल गई थी,जिसे वह अपनी बहू के नाम लिखने की तैयारी में था,जिसको लेकर दोनों बेटी में नाराजगी थी,जिसके चलते शुक्रवार की शाम को दोनों बेटों ने अपने बड़े भाई ज्ञान और पिता दुर्गा प्रसाद को जमकर मारा पीटा,जिसमें दोनों को हालत गंभीर हक गई,जिन्हे इलाज के लिए प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती कराया गया,जहा दुर्गा प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो आगे,वही ज्ञान की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है,वही घटना के बाद से दोनों बेटे फरार हो गए है।
थाना करारी अंतर्गत दुर्गा प्रसाद सरोज पुत्र राम अवतार निवासी नेता नगर कस्बा करारी थाना करारी जनपद कौशाम्बी एवं उनके तीन पुत्रों का आपस में दिनांक 07.11.2025 को शाम के करीब 7:30 बजे जमीन संबंधी बँटवारा को लेकर मारपीट हुई थी। दुर्गा प्रसाद के द्वारा अपनी संपूर्ण जमीन व मकान बड़े बेटे ज्ञान सिंह को लिख दी गई तथा अन्य दो पुत्रों विमलेश एवं वीरेंद्र को जमीन व मकान नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर वीरेंद्र व विमलेश के द्वारा दुर्गा प्रसाद एवं ज्ञान सिंह को लाठी डंडो से मारा पीटा गया था, जिससे दुर्गा प्रसाद व ज्ञान सिंह को गंभीर चोटे आयी थी। आज दिनांक 08.11.25 को जिला अस्पताल मंझनपुर में दौराने ईलाज दुर्गा प्रसाद की मृत्यु हो गई। ज्ञान सिंह का उपचार एसआरएन प्रयागराज में चल रहा है। थाना करारी पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा दी गई वाइट।