
लोकेशन भवानी मंडी जिला झालावाड़ राजस्थान
प्राईम संदेश
रिपोर्टर ओम सोनी
मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा सघन चेकिंग अभियानचलाया जा रहा है इसी को लेकर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान इकाई के सहायक आयुक्त जब्बर सिंह राजपुरोहित ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही बढ़ते नशे के प्रभाव से समाज के युवाओं को दूर रखा जा सकता है युवाओं को नशे से दूरी बनाने के लिए समूह में सेमिनार लगाकर जागरूक किया जा रहा है इसके लिए स्कूलों व कॉलेजों में जाकर युवाओं को नशा नहीं करने के लिए समझाया जा रहा है इसके अलावा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है शनिवार को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो और आर पी एफ द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान यात्रियों के बैग, अटेची झोले ठेके आदि खोलकर जांच की गई। केंद्रीय नारकोटिक्स की राजस्थान इकाई के सहायक आयुक्त जब्बर सिंह राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर आज केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) भवानीमंडी इकाई और आरपीएफ भवानीमंडी ने रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया यह कार्रवाई ड्रग तस्करी के खिलाफ जारी सतत अभियान का हिस्सा थीआगे कहा कि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ड्रग तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है।
राजपुरोहित जानकारी देते हुए कहा कि उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेला के निर्देशन में राजस्थान इकाई ने इस साल अब तक 124 मामले दर्ज कर अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भवानीमंडी सेल ने भी इस वर्ष रिकॉर्ड 12 मामले दर्ज किए हैं।
पैसेंजर ट्रांसपोर्ट से हो रही मादक पदार्थ की तस्करी
नारकोटिक्स विभाग सहायक आयुक्त ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए व्यापक रूप से पैसेंजर ट्रांसपोर्ट रेलवे स्टेशन, यात्री बसों की जांच करने का दायरा बढ़ा दिया गया है क्योंकि ज्यादातर मादक पदार्थ की तस्करी इसी माध्यम से हो रही है ।
आम आदमी से सहयोग की अपील
उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना अधिकारियों के साथ साझा कर समाज से नशे को दूर करने में मदद करें।
अभियान में ये रहे शामिल
चेकिंग अभियान में भवानीमंडी सेल के अधीक्षक अनिल कुमार, निरीक्षक दीपांकर कुमार कृष्ण, निरीक्षक हितेश कुमार और उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार शामिल रहे वहीं आरपीएफ इंचार्ज महाराज सिंह और सेल के अन्य हवलदार भी इस कार्रवाई का हिस्सा बने।