खंडवा।
ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत होली स्पिरिट कॉन्वेंट स्कूल में पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाली थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी, स्कूल की प्रिंसिपल एवं समस्त शिक्षक–स्टाफ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को गुड टच–बैड टच, महिला अपराध, नशीले पदार्थों का सेवन, साइबर अपराध, बाल विवाह, बाल अपराध, बाल/बंधुआ मजदूरी, दहेज प्रताड़ना, पास्को एक्ट, तथा भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बालकों के अधिकार एवं आचरण–व्यवहार से संबंधित अपराधों की जानकारी दी गई।