Breaking News in Primes

मुंबई-आगरा हाईवे पर दो सड़क हादसे रामदेव होटल के सामने ट्रक ने कार को 100 फीट तक घसीटा, परिवार बाल-बाल बचा

0 555

 

दूसरे हादसे में स्कूल बस की टक्कर से महिला की मौत,पति गंभीर

राजू पटेल कसरावद(खरगोन)

मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों ने अफरा-तफरी मचा दी। ग्राम मगरखेड़ी स्थित रामदेव होटल के सामने एक ट्रक ने आगे चल रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक कार को करीब सौ फीट तक घसीटता हुआ आगे ले गया। कार में सवार सेंधवा से इंदौर जा रहा एक परिवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और घबराए बच्चों व परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।सूचना मिलते ही 112 डायल और खलटाका पुलिस चौकी से आरक्षक पंकज शर्मा व साहिल सेन मौके पर पहुंचे। ट्रक और कार को किनारे कर यातायात बहाल कराया गया।
इधर, ग्राम मुकुंदपुरा में नेशनल हाईवे पर दूसरी दुर्घटना हुई, जहां एक निजी स्कूल बस ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दंपति को ग्रामीणों की मदद से ठीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया। इंदौर ले जाते समय महिला निर्मला पाटीदार (55) निवासी ग्राम पिपलझोपा ने दम तोड़ दिया। जबकि पति तिलोकचंद पाटीदार (60) की स्थिति गंभीर बनी हुई है।हादसों के चलते हाईवे पर काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!