Breaking News in Primes

*गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्कूलों में जीवनी, इतिहास एवं शिक्षाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम हुआ*

0 4

ब्लॉक रिपोर्टर ओम सोनी
नंदू बाई आदर्श विद्या मंदिर, गायत्री विद्या मंदिर तथा ब्राइट फीदर स्कूल परिसर में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को गुरु जी की जीवनी, इतिहास तथा अमर शिक्षाओं—“इक ओंकार, नाम जपो, कीरत करो, वंड छको”से परिचित कराना था।
सिख समाज के *सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम में :~*
सिख समाज की ओर से अध्यक्ष प्रितपाल सिंह , दरशन सिंह , गुरमुख सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह भाटिया, अमनदीप सिंह, सुरेन्द्र पाल सिंह होरा तथा चित्रपाल सिंह ने शिरकत की। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अध्यक्ष प्रितपाल सिंह और अमनदीप सिंघ ने गुरु नानक देव जी के तीन मूल सिद्धांतों— १. नाम जपना, २. कीरत करना, ३. वंड के छकना पर विस्तार से प्रकाश डाला और बच्चों को इनका जीवन में उतारने की प्रेरणा दी। बच्चों की सक्रिय भागीदारी में बच्चों से गुरु नानक देव जी पर रोचक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गई। गुरु जी के जीवन-प्रसंगों पर आधारित ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया साथ ही विजेताओं को स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार तथा सिक्ख समाज की और से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सभी पुरस्कार सिक्ख समाज के सदस्यों के द्वारा वितरित किये गए। स्कूल प्रबंधन ने सभी आगंतुकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। सिख समाज की ओर से प्रितपाल सिंह ने तीनों स्कूलों के प्रबंधन, प्रधानाचार्यों तथा शिक्षक-मंडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा की इस प्रकार के आयोजन से न केवल बच्चों में गुरु नानक देव जी के प्रेम, समानता एवं सेवा के संदेश को जीवंत रखते हैं, अपितु समाज में सांस्कृतिक एकता की मिसाल भी कायम करते हैं साथ ही नई पीडी में इतिहास के प्रति ज्ञान और सामाजिक जागरूकता के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन भी होता है।
*फोटो :आयोजन के*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!