खंडवा –
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के संयुक्त संचालक डॉ. शरद तिवारी ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मन कक्ष, फिजियोथैरेपी यूनिट, एन.सी.डी. क्लीनिक, उमंग क्लीनिक एवं ई.एन.टी. ओ.पी.डी. का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के पश्चात डॉ. तिवारी ने अस्पताल परिसर में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने विभिन्न यूनिटों — फिजियोथैरेपी यूनिट, मन कक्ष, एनसीडी क्लीनिक, उमंग क्लीनिक और जिरियाट्रिक वार्ड में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, आर.एम.ओ. डॉ. कलमे, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. संजय इंगले, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मी डुडवे, तथा सहायक अस्पताल मैनेजर यशवंत सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।