कौशांबी पुलिस का ट्रैफिक अलर्ट अभियान -“सुरक्षित सफर, जीवन अमूल्य” का संदेश लेकर सड़कों पर उतरी यातायात टीम
News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: शासन के निर्देशानुसार चल रहे यातायात माहन नवम्बर–2025 के तहत बुधवार को जनपद कौशांबी में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी यातायात भैया संतोष सिंह तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार के द्वारा मंझनपुर चौराहे सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन न चलाने, चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के प्रयोग, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, गति सीमा का पालन करने जैसी जरूरी बातों की जानकारी दी। साथ ही बिना कागज, बिना हेलमेट एवं अन्य नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर नियमों की जानकारी दी गई। संदिग्ध वाहनों की सघन चेकिंग की गई और लोगों को यातायात नियमों के पालन के महत्व से अवगत कराया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात भैया संतोष सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि अपने और दूसरों के जीवन की रक्षा है। अगर हम सभी नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है। हमारा उद्देश्य हर नागरिक को यह समझाना है कि सावधानी ही सुरक्षा है।
यातायात प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार ने अपने संबोधन में कहा कि कौशांबी पुलिस लगातार जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना रही है। बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट वाहन चलाना जान से खेलने जैसा है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और ट्रैफिक नियमों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाए।
अभियान के अंत में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने आम नागरिकों से भावनात्मक अपील की।
*सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, क्योंकि परिवार आपका इंतजार करता है।*