Breaking News in Primes

देव दीपावली कार्यक्रम को भव्य एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

0 6

News By-नितिन केसरवानी

जिलाधिकारी ने देव दीपावली की तैयारियों का लिया जायजा

प्रयागराज: जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा ने अपर पुलिस आयुक्त श्री डॉ0 अजय पाल शर्मा, नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ऋषि राज के साथ मंगलवार को 05 नवम्बर को आयोजित होने वाले देव दीपावली एवं कार्तिक पूर्णिमा के दृष्टिगत बलुआघाट, गऊघाट, संगम क्षेत्र तक बोट से भ्रमणकर एवं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया एवं सभी सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने वहां पर उपस्थित सभी सम्बंधित अधिकारियों को देव दीपावली कार्यक्रम को भव्य एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सौंपे गये दायित्वों का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने संगम सहित अन्य घाटों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने वहां पर पर्याप्त मात्रा में मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया है। उन्होंने पुलिस विभाग को संगम क्षेत्र में देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर लोगो के आने एवं जाने वाले मार्गों की तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्था कराये जाने के लिए कहा है। कहा कि कार्यक्रम के दौरान वहां पर जाम की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। विद्युत विभाग को जनरेटर, लाइटिंग एवं सजावट से सम्बंधित कार्यों को कराये जाने के लिए कहा है। पीडब्लूडी को चकर्ड प्लेट व मार्गों को व्यवस्थित किए जाने के लिए कहा है। गहरे पानी की सीमा पर बैरिकेटिंग के साथ-साथ जल पुलिस, गोताखोर की भी पर्याप्त संख्या में तैनाती सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। उन्होंने अग्निशमन विभाग को कार्यक्रम स्थल पर अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने मार्गों पर साइनेज भी लगाये जाने के लिए कहा है। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।

उन्होंने दीपदान कार्यक्रम के समय सेक्टर मजिस्टेªटों को अपनी देखरेख में अपने-अपने सेक्टरों में समुचित ढंग से दीपों को जलवाये जाने के लिए कहा है। देव दीपावली कार्यक्रम के अवसर पर संगम क्षेत्र में सैण्डआर्ट, सेल्फी, लेजर शो किए जाने हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!