Breaking News in Primes

कौशाम्बी में पुलिस का बड़ा एक्शन: गौकशों से मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, एक गिरफ्तार

0 22

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: थाना संदीपनघाट पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली है। गौकशी में लिप्त शातिर अपराधियों से आज सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हुआ है जबकि दूसरा अभियुक्त पुलिस की घेराबंदी में आकर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गौकश एक ऑटो में गौमांस लेकर बिक्री के लिए जा रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष संदीपनघाट व एसओजी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध ऑटो को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख अपराधियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।

घायल बदमाश को तत्काल जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल अभियुक्त की पहचान जफर अहमद पुत्र वकील अहमद निवासी सैयद सरावां, थाना चरवा के रूप में हुई है। वहीं मौके से गिरफ्तार दूसरे अभियुक्त का नाम नबीउल्लाह पुत्र अमानत उल्ला निवासी जलालपुर बोरियों, थाना संदीपनघाट बताया गया है। दोनों आरोपी ऑटो से गौमांस लेकर फुटकर बिक्री के लिए जा रहे थे।

पुलिस ने मौके से ऑटो व गौमांस बरामद कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

*गिरफ्तार अपराधियों के नाम*

1. जफर अहमद पुत्र वकील अहमद, निवासी सैयद सरायां, थाना चरवा (मुठभेड़ में घायल)

2. नबीउल्लाह पुत्र अमानत उल्ला, निवासी जलालपुर बोरियों, थाना संदीपनघाट (गिरफ्तार)

*अभियुक्तों के पास से बरामद सामग्री*
बोरी में भरा गौमांस
एक चापड़,
एक देशी चाकू,
एक देशी कट्टा .315 बोर,
दो जिंदा कारतूस,
दो कारतूस खोखा,
एक बाइक (गोवंश तस्करी में प्रयुक्त),
एक ऑटो थ्री व्हीलर
गोवंश वध से संबंधित उपकरण।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना में धारा 248/25 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम, 109(1) बीपीएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
*एसपी राजेश कुमार बोले*
जनपद में किसी भी प्रकार की गोतस्करी, अवैध मवेशी वध या आपराधिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून तोड़ने वालों के लिए कौशांबी की धरती अब सुरक्षित नहीं है। पुलिस हर स्तर पर सख्त कार्रवाई कर रही है  जो अपराध करेगा, उसे परिणाम भुगतना ही होगा।
*एसपी राजेश कुमार के ऑपरेशन क्रैकडाउन का असर*
पिछले एक माह में जनपद में गोतस्करी, अवैध शस्त्र व नशे के कारोबार में लिप्त दो दर्जन से अधिक अपराधी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि कई सक्रिय अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है।

बाइट- अभिषेक सिंह CO

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!