Breaking News in Primes

युवक की पेड़ पर फांसी से लटकता मिला शव, घर से बुला कर ले जाने वाले उसके साथी की भूमिका पर खड़े हो रहे सवाल

0 29

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

*कौशाम्बी: पिपरी कोतवाली इलाके के एक युवक को उसके घर से बुला कर ले जाने वाला साथी वापस घर लौट आया लेकिन युवक वापस नहीं लौटा जिस पर परिवार के लोग परेशान हो गए दूसरे दिन सुबह युवक की लाश गमछा से गांठ लगाकर पेड़ से लटकी हुई मिली है परिजनों की सूचना पर पिपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक मृतक पड़ोसी युवक के साथ रविवार शाम को घर से निकला था।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सभा दुर्गापुर के मजरा सैदपुर गांव निवासी संदीप उर्फ भोल्ला निषाद उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र केशन 2 नवम्बर रविवार की शाम पड़ोसी रवि के साथ घर से निकला था।देर रात तक जब वह वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे फोन लगाया लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ बता रहा था।इसके बाद रवि के घर जाकर परिजनों ने संदीप के बारे में पूछताछ की। आरोप है कि पहले तो रवि संदीप के बारे में बताने से आनाकानी कर रहा था,जोर देकर पूछने पर उसने गाली गलौज किया और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया घर वालों ने संभावित स्थानों पर उसकी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला 3 नवम्बर सोमवार दोपहर को किसी ने बताया कि काली माता स्थान के समीप नाला के पास संदीप का शव बबूल के पेड़ पर गमछे से गांठ लगाकर लटका हुआ है।यह सुनकर घर के लोग बदहवास होकर घटना स्थल की ओर भागे। वहां देखा कि गमछे के सहारे पेड़ पर संदीप का शव लटक रहा था। गले में गांठ लगाई गई थी गमछा से फंदा नहीं लगाया गया था यह देख परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। घरवालों ने पुलिस को सूचना दिया सूचना के बाद पिपरी पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद गमछा काटकर शव को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किया। संदीप ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसे मारकर गांठ लगाकर लटकाया है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा संदीप अविवाहित था और सात भाइयों में पांचवें नंबर का था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!