News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: भरवारी नगर में एक बार फिर चोरी की बड़ी वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नगर के एक परिवार के चित्रकूट में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। बताया जा रहा है कि बीते एक महीने में नगर में यह दूसरी बड़ी चोरी की घटना है। लगातार हो रही वारदातों से नगरवासी दहशत में हैं और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगा रहे हैं।
जिले में बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर सूने घर का ताला तोड़कर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया है,चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी से महज 200मीटर दूरी की खलीलाबाद की है जहा के देवी प्रसाद पुत्र जमुना प्रसाद अपने परिवार के साथ रविवार को अपनी बहन में घर चित्रकूट जिले के खेड़वा में आयोजित गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए हुए थे,सुबह उन्हें माहौल के लोगो ने फोन कर जानकारी दी तो वह भाग कर वापस घर पहुंचे।
घर पहुंचने कर उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर का ताला तोड़कर ऊपर कमरे में रखी हुई आलमारी तोड़कर चोरों ने चोरी की है,चोर अलमारी में रखा हुआ लगभग 15 हजार रुपया नगद और लगभग 5 से 6 लाख रुपए का गहना चोरी कर ले गए है।देवी प्रसाद ने इसकी सूचना भरवारी चौकी को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाए ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।