Breaking News in Primes

खालवा में मंत्री डॉ. शाह ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

0 28

खालवा में मंत्री डॉ. शाह ने किया जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

 

लोकेशन खंडवा/खालवा

संवाददाता किशन नावेर

 

खंडवा। प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने शनिवार को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया।

 

इस अवसर पर मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि प्रदेश के आदिवासी ब्लॉकों में खालवा पहला ऐसा ब्लॉक है, जहाँ जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई है। इस केंद्र के खुलने से अब ग्रामीण अंचलों में रहने वाले लोगों को रियायती दर पर जेनरिक दवाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी।

 

कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगजन सहायता वितरण समारोह में मंत्री डॉ. शाह ने लाभार्थियों को ट्राइसिकल, बैसाखी, श्रवण यंत्र और कमर बेल्ट प्रदान किए।

 

इस अवसर पर एसडीएम रमेश चंद्र खतेडिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत, सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रश्मि कौशल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेंद्र कटारिया सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!