*केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्रवाई :*
*बाइक के टूलबॉक्स में छिपाकर रखी 190 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद 2 तस्कर गिरफ्तार* 
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 190 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ड्रग्स को बरामद किया। अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि नारकोटिक्स आयुक्त दिनेश बौद्ध के मार्गदर्शन एवं उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेला के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो भवानीमंडी के निवारक एवं आसूचना प्रकोष्ठ के निवारक दल ने नगर के गौशाला रोड रामनगर पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी करते हुए झिझनी गांव निवासी लक्ष्मण सिंह पुत्र सौदान सिंह एवं घुघवा गांव निवासी मदन सिंह पुत्र पूरसिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 190 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स बरामद किया गया। तस्करो ने बाइक के टूलबॉक्स में एमडी ड्रग्स छिपाकर रखी हुई थी जिस पर नारकोटिक्स टीम ने मादक पदार्थ की परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जप्त किया। इस दौरान नारकोटिक्स दल में दीपांकर कुमार कृष्ण, हितेश कुमार, कृष्ण कुमार, मनोज कुमार मीणा, तुहीन सरकार, सुनील, सैकत गुईन, नितेश कुमार एवं ऋतिक कुमार आदि शामिल रहे।
*फोटो : दल की गिरफ्त में आरोपी तस्कर*