एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के आदर्शों के अनुसरण की आवश्यकता है- थाना प्रभारी राजेश डावर।
वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर एकता मैराथन का आयोजन ,प्रतिभागियों को दिए पुरुस्कार।
आलीराजपुर से राजेश राठौड़
नानपुर_एकता दिवस के उपलक्ष में आज देश के प्रथम गृहमंत्री एवं उप प्रधानमंत्री लोह पुरुष के नाम से पूरे विश्व और देश में प्रख्यात सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वें जन्म जयंती पर पुलिस विभाग व शिक्षा विभाग के कर्मचारी ,सामाजिक कार्यकर्ता ,नागरिक व स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से मैराथन दोड़(रन फॉर युनिटि)का आयोजन किया गया।
बालक हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर से मैराथन प्रारंभ होकर बड़चौक ,महात्मा गांधी मार्ग ,पुराना बस स्टेशन ,गांधी चौराहा से खंडवा बड़ौदा रोड होते हुए पुलिस थाना परिसर पर समाप्त हुई।
मैराथन के बाद थाना परिसर में सभी के बीच साइबर अपराध के बारे में थाना प्रभारी श्री राजेश डाबर द्वारा बताया गया ,साथ ही देश की एकता व अखंडता हेतु सभी को शपथ दिलाई गई ।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने बताया कि समाज ,ग्राम एवं राष्ट्र में एकता का प्रबंधन आपसी स्नेह और भाईचारे से ही संभव हो सकता है । यही एकता का पाठ हमें सरदार वल्लभभाई पटेल ने सिखाया है। देश की एकता के लिए उनके आदर्शों को हमें आज जीवंत अपनाना आवश्यक है।
मैराथन में स्कूली छात्रों में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय को पुरस्कृत किया गया एवं अन्य विद्यालय बच्चों को भी पुरस्कार बांटे गए।
पुरस्कार के उपरांत सभी को पर्यावरण संवर्धन के प्रति जन जागरूकता लाने का आवहान भी किया गया। अंत में स्कूली विद्यार्थियों एवं आगुन्तक जनों को स्वल्पाहार भी कराया गया ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त सहायक उप निरीक्षक.हमराह सउनि दिनेश अवास्या,सउनि मंजीत राहोरा, सउनि दलसिंह जमरा प्रआर. सुरेश कन्नौज, प्रआर मनोज महिकाल, प्रआर प्रदीप, आर छान्नू, आर अजय,बलवंत वसुनिया,सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप क्षीरसागर, डी एस रावत ,प्रकाश सिंह मौर्य ,सुनील चौहान ,राकेश वाणी, महेंद्र वाणी, गोपाल वाणी सहित विद्यालय स्टाफ एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित था।