Breaking News in Primes

जिलाधिकारी की ग्राम चौपाल बनी मिसाल,गाँव की समस्या, गाँव में समाधान के संकल्प के साथ जाठी में गूंजा भरोसे का स्वर

0 29

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशाम्बी: जनपद  के ग्राम जाठी में शुक्रवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल खुद ग्रामीणों के बीच चौपाल में बैठे और उनकी हर समस्या को न केवल सुना बल्कि तत्काल समाधान के निर्देश देकर जनसेवा की सच्ची मिसाल पेश की। सरकारी तामझाम और औपचारिकता से परे यह चौपाल विश्वास की एक खुली बैठक बन गई, जहाँ प्रशासन और जनता आमने-सामने संवाद करती नजर आई। जिलाधिकारी डॉ. अमित पाल ने अपने सहज और
संवेदनशील व्यवहार से ग्रामीणों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ तभी सफल होंगी जब उनका लाभ गाँव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। प्रशासन का हर कदम जनता की सुविधा के लिए है, केवल कार्यालयों में नहीं, ज़मीन पर बदलाव जरूरी है।
समस्याएँ सुनने के साथ साथ समाधान भी मौके पर कराई
ग्राम जाठी में संपर्क मार्ग की बदहाल स्थिति पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता को तत्काल सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए और खण्ड विकास अधिकारी को हफ्तेवार प्रगति की समीक्षा का आदेश दिया। ग्रामवासियों से योजनाओं की स्थिति पूछते हुए उन्होंने पेंशन, राशन कार्ड, कन्या सुमंगला, शौचालय और आवास योजनाओं की वास्तविक स्थिति जानी और कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए, यही सच्ची प्रशासनिक
जवाबदेही है।
शिक्षा और अमृत सरोवर पर सख्त रुख
जिलाधिकारी ने जब गाँव के विद्यालय की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापक समय से आते हैं और पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है। इस पर उन्होंने शिक्षकों की सराहना की और कहा कि गाँव की शिक्षा ही गाँव की उन्नति की पहली सीढ़ी है। इसी दौरान अमृत सरोवर निर्माण कार्य में देरी की शिकायत पर उन्होंने नायब तहसीलदार को भूमि विवाद निस्तारण का आदेश दिया और ग्राम सचिव को अविलंब शेष निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया।
लापरवाही पर की गई कार्रवाई
ग्राम में पेयजल आपूर्ति में ढिलाई पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अवर अभियंता जल निगम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत समस्याओं के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता बिजली विभाग को कैम्प लगाकर निस्तारण करने के आदेश दिए।
सेवा के साथ संवेदना
चौपाल के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित किए और क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया एक ऐसा पल जहाँ शासन की कठोरता और संवेदना का संगम दिखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!