Breaking News in Primes

जबलपुर के एक स्कूल का तुगलकी फरमान

शुक्रवार रहेगा अवकाश और रविवार लगेगा स्कूल

0 125

जबलपुर के एक स्कूल का तुगलकी फरमान

 

शुक्रवार रहेगा अवकाश और रविवार लगेगा स्कूल

 

जबलपुर। शहर के एक निजी स्कूल अनुमान इस्लामिया स्कूल के अजीबो-गरीब आदेश ने अभिभावकों और छात्रों को हैरान कर दिया है। स्कूल प्रबंधन ने व्हाट्सएप ग्रुप में एक मैसेज भेजकर शुक्रवार यानी जुम्मे के दिन स्कूल बंद रखने और रविवार को कक्षाएं लगाने का फरमान जारी किया है।

 

यह निर्णय पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि आमतौर पर रविवार को सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में साप्ताहिक अवकाश होता है। ऐसे में प्रबंधन का यह कदम न केवल परंपरागत व्यवस्था से अलग है बल्कि शिक्षा विभाग के नियमों पर भी सवाल खड़े करता है।

 

अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की ओर से प्रिंसिपल के हवाले से मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था कि “अब से हर शुक्रवार को अवकाश रहेगा और रविवार को नियमित कक्षाएं होंगी।” इस फैसले से बच्चों और अभिभावकों दोनों की दिनचर्या पूरी तरह बदल गई है।

 

कई अभिभावकों ने इसे “मनमानी” बताया और कहा कि स्कूल को अपनी सुविधानुसार नियम नहीं बनाने चाहिए। उनका कहना है कि रविवार को छुट्टी पूरे देश में तय है और किसी भी संस्थान को इससे अलग नियम नहीं बनाना चाहिए।

 

इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी आश्चर्य जताया है और कहा है कि यदि स्कूल ने ऐसा आदेश जारी किया है तो जांच की जाएगी। निजी स्कूलों को सत्र और अवकाश संबंधी नियमों का पालन करना जरूरी है।

 

फिलहाल सवाल यह है कि क्या स्कूल को अपनी सुविधा से ‘जुम्मे की छुट्टी’ और ‘रविवार का कामकाजी दिन’ तय करने का अधिकार है, या फिर यह शिक्षा नियमों का खुला उल्लंघन है?

देखिए

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!