News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
बच्चों में खोज व शोध की प्रवृत्ति जागृत होना आवश्यक- शिव मोहन मौर्या
विज्ञान क्लब द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, मंडल स्तर के लिए चयनित किए गए 15 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल
कौशाम्बी: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सेफ्टी, ड्राइविंग लाइसेंस स्कैनर, वूमेन सेफ्टी डिवाइस, स्मार्ट आई विजन गॉगल, रडार साइबर सिक्योरिटी सिस्टम, , गॉगल फॉर ब्लाइंड, इलेक्ट्रिक पोल सेफ्टी प्रोजेक्ट, फार्मर लैंड प्रोटेक्शन सिस्टम आदि वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किये।
प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिव मोहन मौर्य अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक प्रयागराज- कौशांबी ने किया। प्रदर्शनी उदघाटन एवं अवलोकन के पश्चात उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से निश्चित ही बच्चों के अंदर वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में खोज व शोध की प्रवृत्ति जागृत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का है। समाज के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच व तकनीक की अहम भूमिका होती है।
वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ0 आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को एक मंच प्राप्त होता है, जहां वे अपने वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर करते हैं। बच्चों में विज्ञान के क्षेत्र एवं अध्ययन में रुचि उत्पन्न होती है। उनके अंदर स्वयं करके सीखने की चेष्टा जागृत होती है।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य को बताते हुए समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उत्तर प्रदेश द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता, उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य कलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
तकनीकी मूल्यांकन समिति/ निर्णायकों द्वारा 15 मॉडलों का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार के रूप मे क्रमशः रु5000/, रु3000/, रु2000 एवं 2 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए रु1000/ (प्रत्येक को) साथ ही सम्मान /प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह से मुख्य अतिथि शिव मोहन मौर्या ने सम्मानित किया।

अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
मंडलीय प्रदर्शनी के लिए चयनित बाल वैज्ञानिक-
1- पंकज कुमार- धर्मा देवी इंटर कॉलेज, केन कंवार
2- रोहित कुमार – महगांव इंटर कॉलेज महगांव
3- सूर्यांश त्रिपाठी माता प्रसाद इंटर कॉलेज टिकरा मवई
4- तूबा सरफराज- रियाज इंटर कॉलेज उखइया
5- कृति उपाध्याय- आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज चरवा
6-शिवम् राव – आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल
7- सूबिया अली- अनवारूल हक सिद्दीकी गर्ल्स इंटर कॉलेज रसूलपुर टप्पा
8- मानवी देवी- पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज देवखरपुर
9- सोनम- श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा
10- निखिल कुमार -महगांव इंटर कालेज महगांव
11- नितिन यादव- धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कंवार
12- शिल्पा- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कोइलहा
13- अनुराग- धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कंवार
14- अनुराधा सोनी- श्री छेदी लाल साहू इंटर कॉलेज देवीगंज
15- आस्तित्व वर्मा-राजकीय हाई स्कूल रामपुर धमांवा
जनपद स्तरीय तकनीकी मूल्यांकन समिति /निर्णायक मंडल में डॉ0 आशीष श्रीवास्तव, (कृषि विज्ञान केंद्र कौशांबी), डॉ0 रवींद्र कुमार (महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय पॉलिटेक्निक टेवा), चंचल सिंह, मिस्बाहुल हक (प्रवक्ता, महामाया राजकीय पॉलीटेक्निक ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, चायल, कौशांबी) रहे।*
प्रधानाचार्या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रितु कुमारी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सुप्रिया गुप्ता, सत्य दयाल सिंह, गौसिया हनीफ, हेमलता यादव,,सोनम सिंह, विपिन कुमार प्रताप सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान संचालक आयुष कुमार साहू ने किया ।