News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिलाधिकारी डॉ0 अमित पाल ने आज कार्यालय कक्ष में सोशल सेक्टर की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाय, जिससे अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हों सकें। उन्होंने छात्रवृत्ति की समीक्षा के दौरान कहा कि लम्बित डाटा को शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया जाय। उन्होंने पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा के दौरान लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निराश्रित महिला पेंशन की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि और पात्र लोगों को पेंशन से लाभान्वित किया जाय तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के भी निर्देश दिए।