ग्राम रोजगार सहायक 9 दिन के अवकाश पर,चार माँगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
राजू पटेल कसरावद(खरगोन)
जनपद पंचायत कसरावद के ग्राम रोजगार सहायक संगठन ने गुरुवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री रीना किराडे को 9 दिवसीय सामूहिक अवकाश (31 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025) हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि दीपावली जैसे मुख्य त्यौहार के बावजूद पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।सहायकों ने शासन के आदेशानुसार प्रतिमाह ₹1000 नेट रिचार्ज भत्ता प्रदान किए जाने की माँग रखी है। साथ ही 15वें या 5वें वित्त आयोग से मोबाइल क्रय करने हेतु आदेश जारी करने की माँग शामिल है। इसके अतिरिक्त रिक्त ग्राम पंचायतों में वित्तीय प्रभार भी ग्राम रोजगार सहायकों को सौंपे जाने की माँग की गई है,ज्ञापन सौंपते समय अशोक पटेल, अखिलेश मालवीय, विनीत मालाकार, गुलाबचंद गांगले, सुखदेव पटेल, अजय वर्मा, भारत शिंदे,रक्षा वर्मा,उषा सिसोदिया सहित सभी ग्राम रोजगार सहायक मौजूद रहे।