मध्यप्रदेश में बदला मौसम: तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर शुरू
मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मध्यप्रदेश में बदला मौसम: तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक का दौर शुरू
भोपाल, 29 अक्टूबर 2025 — विशेष रिपोर्ट
मध्यप्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राज्य में एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय होने से तेज बारिश और आंधी का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों — श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर — में आज दिनभर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और गरज-चमक के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, ट्रफ लाइन और डिप्रेशन तीनों सिस्टम एक साथ सक्रिय हैं। इनके कारण अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव बना रहेगा।
राज्य के बाकी हिस्सों — भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन संभाग — में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
‘मोंथा’ तूफान का असर भी अब मध्यप्रदेश में दिखाई देने लगा है, जिससे नमी और हवाओं की गति बढ़ी है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 29, 30 और 31 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और आंधी का दौर जारी रह सकता है।
सलाह:
👉 खेतों में खड़ी फसलों की सुरक्षा करें।
👉 बिजली गिरने से बचाव के लिए खुले स्थानों में न जाएं।
👉 आवश्यक हो तो ही यात्रा करें।
मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और अलर्ट का पालन करने की अपील की है।