पुलिस बनी फ़रिश्ता कौशाम्बी में मेटा अलर्ट और SP राजेश कुमार की ‘फास्टेस्ट फिंगर’ से एक जिंदगी सुरक्षित!
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जनपद मे देर रात इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या की पोस्ट मेटा कंपनी ने तुरंत कौशाम्बी पुलिस को किया अलर्ट
पुलिस अधीक्षक ने सूचना मिलते ही संदीपनघाट थाने को त्वरित कार्रवाई के लिए किया निर्देशित।
साइबर टीम का कमाल तकनीकी तत्परता से युवक का लोकेशन ट्रेस हुआ, जिससे बहुमूल्य समय की बचत हुई
थाना संदीपनघाट टीम ने पल भर भी देर न करते हुए युवक के घर पहुंचकर उसे सुरक्षित बचाया।
आत्महत्या का प्रयास विफल
पुलिस की समय पर एंट्री ने एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया।
पुलिस ने न केवल जान बचाई, बल्कि युवक को परिवार और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारी भी समझाई।
युवक ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसा कोई कदम न उठाने का लिखित भरोसा दिया।
एसपी राजेश कुमार ने संदेश दिया कि सोशल मीडिया पर संवेदनशीलता किसी की जिंदगी बचाने में ‘गेम चेंजर’ कौशाम्बी पुलिस
परिवार ने कौशाम्बी पुलिस की फुर्तीली कार्रवाई और मानवीय रवैये की मुक्त कंठ से सराहना की।
यह घटना आधुनिक पुलिसिंग, त्वरित प्रतिक्रिया और मानवीय संवेदना का उत्कृष्ट उदाहरण बन गई।