Breaking News in Primes

डूबते हुए सूरज की पूजा के साथ शुरू छठ महापर्व*  ब्लॉक संवादाता ओम सोनी आया छठ महापर्व 

0 29

*डूबते हुए सूरज की पूजा के साथ शुरू छठ महापर्व*

ब्लॉक संवादाता ओम सोनी

आया छठ महापर्व

लाया खुशियां हज़ार छाया घर उजियार करे विनती बारम्बार, जागी मन में उमंग देखो कैसी ये तरंग, दीप जले चहुँ ओर झूमे तन मन अंग, जग भक्तिमय दिखे रंगे मैया के ही रंग ”

दीपावली के पावन पर्व के बाद उत्तर भारत के साथ आज छठ पूजा का पर्व देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में मनाया जाने वाला पर्व बन गया है।

सोमवार को भवानीमंडी में भी आर टी एम गेट पर स्थित हनुमान मंदिर एवं पचपहाड़ में पीपलाद नदी के तट पर छठ मय्या के साथ ही अस्त हो रहे सूरज की बिहार एवं यू पी के भाई बंधुओं के द्वारा अपने परिवार सहित छठ महापर्व की पूजा शुरुआत की गई। महिलाओं ने फल फूल के साथ विधि विधान के साथ पहले छत मय्या की पूजा अर्चना कर डूबते हुए सूरज को जल चढ़ाया। उतर भारत के इस महापर्व की झलक क्षेत्र के साथ पूरे विश्व में देखी जा सकती है। आज सुबह चार बजे से ही पूजा शुरू हो जाएगी और श्रद्धालुजन मातृ शक्ति द्वारा उगते हुए सूरज की पूजा कर जल चढ़ाएंगे तथा अपनी मनोकामनाएं पूरी होने की छठ मय्या से प्रार्थना करेंगे।

*फोटो : ~ पूजा करती मातृ शक्ति*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!