निगम की अपेक्षा के शिकार प्रवेश द्वार* *अंधकार में डूबे सिंधी कॉलोनी स्वामीनारायण नगर के तीनों प्रवेश द्वार*
*निगम की अपेक्षा के शिकार प्रवेश द्वार*
*अंधकार में डूबे सिंधी कॉलोनी स्वामीनारायण नगर के तीनों प्रवेश द्वार*

खंडवा। मोघट रोड स्थित स्वामीनारायण नगर सिंधी कॉलोनी के स्वामीनारायण नगर प्रवेश द्वार, बालक धाम प्रवेश द्वार एवं स्वामी शांति प्रकाश आश्रम प्रवेश द्वार तीनों ही प्रवेश द्वार जिम्मेदारों की अपेक्षा के चलते अंधकार में डूबे हुए हैं। इसके चलते सिंधी कॉलोनी क्षेत्र रहवासियों में रोष देखा जा रहा है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला अध्यक्ष विक्रम सहजवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने कहा कि कहते हैं कि कॉलोनी क्षेत्र की पहचान वहां व्याप्त सुविधाओं से होती है किंतु स्वामीनारायण नगर सिंधी कॉलोनी स्थित तीनों प्रवेश द्वार जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते विगत कई महीनों से अंधकार में डूबे हुए हैं। जिसके चलते दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है। नगर निगम का सर्वाधिक टैक्स भरने वाला स्वामीनारायण नगर निगम की अपेक्षा के चलते अंधकार में डूबे प्रवेश द्वारों के कारण मखमल में टाट का पैबंध का काम कर रहे है ।नगर निगम प्रशासन के जिम्मेदारों व्दारा शीघ्र ही इन तीनों प्रवेश द्वार की विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त कर कॉलोनी के प्रवेश द्वारों पर प्रकाश की व्यवस्था की जाए।