*नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ 350 मरीजो कि हुई जांच*
*ब्लॉक संवादाता ओम सोनी*
गोमाबाई नेत्रालय द्वारा समस्त पाटीदार समाज के सौजन्य से विशाल नेत्र परीक्षण एवं निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का 26 अक्टूबर रविवार को पाटीदार समाज धर्मशाला भैंसोंदा में आयोजन किया गया जिसमें 350 मरीज अपनी आंखों की निशुल्क जांच करवाने पहुंचे और 93 व्यक्तियों का मोतियाबिंद के ऑपरेशन लिए चयन किया गया साथ ही लगभग 26 मरीज को नीमच हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए आज भेजा गया शेष बाकी को 29 अक्टूबर को भेजा जाएगा इसी में 90 व्यक्तियों को चश्में दिए गए तथा 100 व्यक्तियों को आई ड्रॉप देकर उन सभी का नि:शुल्क इलाज किया गया इस कार्य के लिए गोमाबाई नेत्रालय एवं पाटीदार समाज के समस्त नवयुवकों एवं पूरे पाटीदार समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जन: हरीश गामी अध्यक्ष पाटीदार धर्मशाला, शैलेंद्र पाटीदार युवा अध्यक्ष पाटीदार समाज,
संजय पाटीदार, मांगीलाल पाटीदार , पप्पू मीणा, अभिषेक पाटीदार, अनिल गामी, चेतन, नेहा अमित पाटीदार जिला अध्यक्ष पाटीदार समाज
ब्रह्मानंद खोरा, हीरालाल पाटीदार,गिरधारी गामी, लक्ष्मीनारायण रख, गोपाल शर्मा, मोहन गामी, विष्णु नारायण गुज्जर, सुमित त्रिलोक पाटीदार प्रदेश सचिव पाटीदार समाज आदि उपस्थित रहे।
*फोटो :~जांच करती टीम*