कलश यात्रा के साथ बैरगांव गांव में शुरू हुई श्रीमद्भागवत कथा, साथ दिन होगी भगवान श्रीकृष्ण अमृत वर्षा
News By-नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: सराय अकिल नेवादा ब्लॉक के बैरगांव गांव में बृहस्पतिवार को कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष,महिलाएं व बच्चे शामिल रहे।
नेवादा ब्लॉक के बैरगांव गांव में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं,पुरुष व बच्चे शामिल रहे। कथावाचक पंडित उमादत्त ओझा (साहित्याचार्य धर्मरत्न)घोड़े पर सवार होकर व मुख्य यजमान बीरेंद्र नाथ तिवारी व केतकी देवी कलश को रखकर यात्रा में शामिल हुए।बैंड बाजा व डीजे पर बजते भक्ति गीतों के धुन पर श्रद्धालु नाचते झूमते हुए गांव के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए कथा स्थल पर पहुंचे।जहां कलश यात्रा का समापन हुआ।कथा शाम तीन बजे से सात बजे तक आयोजित की जाएगी।कथा का समापन पूर्णाहुति 30 अक्टूबर व भंडारा 31अक्टूबर 2025 को संपन्न होगा।पहले दिन कथा ब्यास ने भागवत माहात्म्य का भावपूर्ण वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।कलश यात्रा के दौरान गांव में जगह जगह स्वागत किया गया।इस अवसर पर रेखा ओझा, मीना पाण्डेय, गरिमा त्रिपाठी, शीतल ओझा, स्वाति शुक्ला, धृति मिश्रा, लल्ली मिश्रा, गोलकाई मिश्रा,संजय तिवारी, राजा तिवारी, रिशी, रिषभ, उत्कर्ष तिवारी, यज्ञदत्त, कामता सहित आदि सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।