प्रयागराज: पेट्रोल पंप पर हुयी घटना में थाना प्रभारी धूमनगंज निलम्बित, घटना में संलिप्त अभियुक्तों पर 25-25 हजार इनाम घोषित
News By-नितिन केसरवानी
घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 07 टीमों का गठन
प्रयागराज: पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा थाना धूमनगंज में घटित घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित सभी टीमों एवं सम्बन्धित अधिकारीगण के साथ मीटिंग की गयी। पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा घटना में नामजद सभी 07 आरोपियों पर 25,000-25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा पुलिस उपायुक्त नगर को निर्देशित किया गया कि उक्त घटना में बरती गयी लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी धूमनगंज को निलम्बित करें। पुलिस उपायुक्त नगर द्वारा थाना प्रभारी धूमनगंज को निलम्बित किया गया एवं विभागीय जाँच प्रचलित है। उपरोक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों को शरण देने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नियमानुसार हत्या के अभियुक्त को शरण देने के जुर्म में कार्यवाही की जायेगी। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस आयुक्त द्वारा 07 टीमों का गठन किया गया है अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही है ।