News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: करारी क्षेत्र के दशरथपुर सचवारा गांव में बुधवार की देर शाम एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध दशा में फांसी पर लटकता हुआ मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर दहेज के खातिर बहन को मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया। पुलिस ने पति समेत सास, श्वसुर व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
सराय अकिल कोतवाली के पुरखास गांव के दीपक पाल पुत्र प्रेम चंद्र पाल ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन गोरकी उर्फ विमला पाल (19) शादी छह माह पूर्व करारी कोतवाली के दशरथपुर सचवारा गांव के मिथुन के साथ किया था। शादी के एक हफ्ते बाद गोरकी उर्फ विमला मायके चली आई थी। बुधवार को गोरकी की विदाई कर पति दशरथपुर सचवारा गांव लाया था। आरोप है कि बुधवार की देर शाम गोरकी ने फांसी लगाकर जान दे दिया। गोरकी के भाई दीपक पाल ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि ससुरालियों ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है|
दीपक पाल का कहना है कि दहेजकी खातिर गोरकी को मार डाला। इसके बाद उसे फांसी पर लटका दिया। आरोप है कि पति हीरालाल, ससुर किशोरीलाल, सास एवं देवर राहुल अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मेरी बहन दीपावली पर घर आई थी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेकिन पति हीरालाल 22 अक्टूबर को दोपहर में बुला ले गया। घर लाने के बाद उसके साथ मारपीट किया। आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद फांसी के फंदे पर लटका दिया। हम लोगों को फोन कर बता दिया कि विमला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ससुराली घर छोड़कर फरार हो गए। विमला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।