ओवरलोड ट्रकों से एंट्री फीस वसूलने का खुलासा: स्टिंग ऑपरेशन वीडियो वायरल, तीन जनपदों की पुलिस पर गिरी गाज
News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
चित्रकूट, बांदा व कौशाम्बी के पुलिस अधीक्षक ने किया थाना प्रभारी व सिपाही को निलंबित
चित्रकूट/बांदा/कौशाम्बी: ओवरलोड ट्रकों को पास कराने के एवज में अवैध रूप से “एंट्री फीस” वसूलने का एक स्टिंग ऑपरेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। इस वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी ट्रक चालकों से नकद वसूली करते नजर आ रहे हैं। यह मामला तीन जनपदों — चित्रकूट, बांदा व कौशाम्बी — से जुड़ा हुआ है।
वीडियो में दिखाया गया है कि ओवरलोड ट्रकों को बेरोकटोक गुजरने देने के बदले पुलिसकर्मी प्रति ट्रक मोटी रकम वसूल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस “एंट्री फीस” की वसूली एक संगठित तरीके से हो रही थी, जिसमें स्थानीय पुलिसकर्मियों की संलिप्तता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
यह घटना न केवल पुलिस महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे नियमों की अनदेखी कर सड़क सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है।
प्रदेश के तीन जनपद में हुए वसूली कांड पर पुलिस मुख्यालय ने किया ट्वीट
पुलिस महानिदेशक द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में त्वरित एवं सख्त कार्यवाही
सोशल मीडिया पर कुछ जनपदों के पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से रिश्वत लेने से संबंधित एक वीडियो प्राप्त होने पर पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा तत्काल सम्बंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए ।
इस प्रकरण में अब तक निम्नलिखित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है:
जनपद चित्रकूट के 03 थाना प्रभारी- 01 निरीक्षक, 2 उपनिरीक्षक(जिसमें 01 महिला उपनिरीक्षक भी शामिल है) एवं 01 उपनिरीक्षक व 03 आरक्षी।
जनपद बांदा के 01 थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी
जनपद कौशाम्बी के 01 थाना प्रभारी(उपनिरीक्षक) व 01 आरक्षी
इन निलंबित कुल 11 पुलिसकर्मियों में 01 निरीक्षक, 01 महिला उपनिरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक एवं 05 आरक्षी शामिल हैं।
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिसकर्मियों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” की नीति के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जनपद चित्रकूट
ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर एंट्री फीस लेने का स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने का मामला। मामले में एसपी अरुण कुमार सिंह ने की बड़ी कार्यवाही ।
भरतकूप,पहाड़ी और राजापुर थाना अध्यक्ष सहित 3 अन्य पुलिस आरक्षी को किया गया निलंबित।
भरतकूप थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी,पहाड़ी थाना अध्यक्ष अनुपमा तिवारी और राजापुर थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी हुए निलंबित, उप निरक्षक इमरान सिंह सिपाही रणवीर सिंह,शुभम द्विवेदी और अजय कुमार हुए निलंबित।
ट्रकों को निकलाने के नाम पर एंट्री लेते हुए कैमरे में हुए थे कैद।
जनपद बांदा
वही बांदा मे संज्ञान में आये एक वीडियो की जांच के क्रम में प्रथम दृष्टया थाना बदौसा में नियुक्त आरक्षी अनुराग यादव द्वारा अवैध रुप से रुपए लेने की बात प्रकाश में आई है । प्रकरण में कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष बदौसा श्री कुलदीप कुमार तिवारी तथा आरक्षी अनुराग यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है । प्रकरण की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा की जा रही है । अन्य विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
जनपद कौशाम्बी
सोशल मीडिया पर पैसे के लेनदेन के सम्बंध में प्राप्त वीडियो का कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुये जांच क्रम मे प्रथम दृष्टया थाना महेवाघाट मे नियुक्त थाना प्रभारी प्रभुनाथ सिंह एवं आरक्षी शिवम् परिहार को एसपी राजेश कुमार ने किया निलंबित।
प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही अन्य विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित हैं।