News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
भरवारी: कोखराज थाना क्षेत्र में बुधवार बीती रात डीएफसी रेलवे लाइन में वॉर्ड 5 के जिल्लापर के सामने लाइन में एक 27 वर्षीय युवक का शव गर्दन के पास से दो धड़ में मालगाड़ी की चपेट में आने से कट गया, सूचना पर सिंघिया चौकी पुलिस पहुंची और शव को पीएम के लिए भेज कर शिनाख्त कराने में जुट गए लेकिन युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, सिंधिया चौकी प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि मृतक युवक दाहिने हाथ में चुल्ला व काले रंग की शर्ट, ग्रे रंग की लोवर पहना हुआ है औसत कदकाठी, उम्र लगभग 27 वर्ष है, शिनाख्त कराई जा रही है।